Posts

Showing posts from December, 2023

हट्टी और सट्टी तथा चन्दुआ और चनुआ

  हट्टी और सट्टी तथा चन्दुआ और चनुआ बनारस-स्थित काशी विद्यापीठ के सामने एक सब्जी-मण्डी लगती है। नाम है चन्दुआ की सट्टी। अधिक मात्रा में सब्जी खरीदने के इच्छुक बनारसी लोग यहीं आते हैं। मन में सहज ही सवाल उठता है- सट्टी क्या होती है ? यह शब्द कहाँ से आया है ? पंजाबी में एक शब्द है हट्टी- यानी दुकान। दिल्ली में एक जुमला प्रसिद्ध है- महाशयां दी हट्टी। यानी महानुभावों की दुकान। हट्टी माने दुकान। बहुत-सारी अस्थायी दुकानें जहाँ लगती हैं उसे कहते हैं हाट। बाज़ार-हाट करने का सुप्रचलित मुहावरा हमें अच्छी तरह ज्ञात है। ‘ ह ’ ध्वनि के ‘ स ’ और इसके विपरीततः   रूपान्तरण के अनेक उदाहरण देखने में आते हैं, जैसे सौ–हौ, सै-है। हट्टी शब्द में ह ध्वनि ही रूपान्तरित होकर स बनी होगी, जिसके फलस्वरूप हट्टी का सट्टी बना होगा। अपना विरोध प्रकट करने अथवा किसी अन्य कारणवश कारोबार को कुछ समय के लिए बन्द करने की स्थिति को हड़ताल कहा जाता है। हड़ताल शब्द की व्युत्पत्ति हट्ट + ताल से मानी जाती है, यानी हट्ट / हट्टी पर ताला लगाकर विरोध जताना।   पूर्वोत्तर में ‘ च ’ ध्वनि भी ‘ स ’ के रूप म...