Posts

Showing posts from September, 2023

वमन, वमिटिंग और बोमी

 संस्कृत और उससे निष्पन्न तत्सम शब्द है ' वमन'। इसका अर्थ है पेट यानी अमाशय में भरे पदार्थ का मुख के रास्ते बाहर निकल आना। आम तौर पर जब किसी का पेट खराब होता है अथवा अपच हो जाता है और पेट में गयी सामग्री को शरीर स्वीकार नहीं करता तो वह मुखमार्ग से बाहर आ जाती है। यही वमन कहलाता है।  हवाई यात्रा अथवा बस या कार में कुछ यात्रियों का खाया- पिया सब मुंह से बाहर निकल आता है। इसे समेटकर रखने के‌ लिए हर सीट पर वमन थैली रखी जाती है।  बांग्ला, असमिया आदि में वमन को बोमी कहते हैं। अंग्रेजी में इसी को वमिट और वमिटिंग कहा जाता है। बहुत संभव है कि अंग्रेजी की तर्ज पर वमिटिंग से बोमी बना हो। यह भी संभव है कि संस्कृत वमन से ही बांग्ला और असमिया जैसी सहोदरा भाषाओं में यह शब्द गया हो। और वहीं से अंग्रेजी में।